छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर के वार्ड क्र 5 में विभिन्न विकास कार्य कराये जाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद पूसई बाई ने नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू को ज्ञापन सोपा।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड क्र 5 में विभिन्न विकास कार्य कराये जाने की मांग को लेकर वार्ड 5 की पार्षद पूसई बाई ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू को ज्ञापन सोपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि मेरे वार्ड में कुछ समस्या है जिसके निवारण की आवश्यकता है ।
256 के कोटा के पास से बोर लगा हुआ है। इसमें मोटर डाल के चालू करना है। बोर खनन 3 जगह-
. नीचे लाईन महेश घर के पास।उपर लाईन रामू घर के पास। लामा टेलर्स घर के पास। पुल निर्माण –
नीचे लाईन में दिलीप घर के पास। गिरिश घर के पास।. रिर्टनिंग वाल चेतन घर से यादव सर्विसिंग सेंटर तक।नाली निर्माण अश्वनी घर से लेकर संतोष साह के घर तक 200 मी. लगभग।. मंटोरा घर से संजू घर तक नाली निर्माण 100 मी लगभग ।
सुलभ शौचालय नीचे लाईन दिलिप घर के पास तालाब के पास वार्ड न 02 एवं 05 में। फुटबाल ग्राउंड के पास अधूरा मंच निर्माण को पूरा करने व रूम का भी निर्माण।
शिकारी बाबा मंदिर के पास सांस्कृतिक कला मंच का निर्माण 35 बाई 35 |
स्ट्रीट लाईट अतिरिक्त स्ट्रीट लाईन- मोती सेप घर के पास पाईप पोल
जनक देवांगन से विजय देवांगन 3 नग पाईप पोल सेनीचे लाईन हीरा घर के पास पाईप पोल।
. शिकारी बाबा कला मंच के पास 2 नग।
शिकारी बाबा कला मंच के पास आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन ।शिकारी बाबा तालाब का शौर्यकरण।
256 चौक में स्वागत गेट।
शिकारी बाबा मंदिर एवं शीतला मंदिर शीट एवं टाईल्स की व्यवस्था।शीतला मंदिर के पास झरन का सफाई व्यवस्था।
व्दारिका सेन के घर से तालाब तक सी.सी. रोड का निर्माण करना 800 मी. लगभग ।रामू भारती के घर से तालाब तक सी.सी रोड निर्माण 300 मी. लगभग । विजय देवांगन के घर से जनक देवांगन के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 400 मी. लगभग,अप्पल राजू के घर से सुनील नोन्हारे के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 300 मी लगभग
,तालाब के पास संतोष देवांगन के घर से अन्नी घर तक घर तक सी.सी.300 मी रोड निर्माण, गुलाबो घर से 256 चौक कोटा तक घर तक सी.सी. रोड निर्माण 800 मी लगभग
, कामेश घर से आनंद भास्कर के घर तक सी.सी. रोड निर्माण 600 मी लगभग, विरेन्द्र रात्रे घर से कांता घर तक घर तक सी.सी. रोड निर्माण 400 मी लगभग, राकेश निर्मलकर घर से शैलेन्द्र भुआर्य घर तक सी.सी. रोड निर्माण 500 मी लगभग,हरि घर से अजय राजपुत के घर तक घर तक सी.सी. रोड निर्माण 100 मी लगभग
, टिकेश देशमुख घर से प्रकाश यादव तक घर तक सी.सी. रोड निर्माण 300 मी लगभग किया जाये।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button