छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

स्वामी विवेकानंद नेशनल प्रिसिपल अवार्ड से नवाजे गए डीएव्ही के प्राचार्य राव।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । राजधानी रायपुर स्थित हॉटल वेबिलॉन में 11 जनवरी 2025 को सर्वोच्च मीडिया ग्रुप “एक उपदेश” द्वारा आयोजित समारोह में विभिन्न ख्यातिलब्ध हस्तियों की उपस्थिति में डीएव्ही के प्राचार्य जी.व्ही. राजशेखर राव को “स्वामी विवेकानंद नेशनल प्रिसिपल अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार यह पुरूस्कार शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान, समर्पण, विशिष्ट प्रबंधन के कार्य तथा कुशल संस्था का संचालन कार्य के आधार पर श्री राव का इस सर्वोच्च सम्मान के लिए चयन किया गया। ज्ञात हो कि विगत 33 वर्षों से शिक्षा जगत को अपनी सेवा देते हुए श्री जी.व्ही. राजशेखर राव ने अपना सर्वस्व विद्यार्थियों के लिए समर्पित करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है। छत्तीसगढ़ राज्य में उनकी शिक्षा के क्षेत्र में नित नये प्रयोग, नवाचार, कुशल प्रबंधन, रचनात्मकता, संवाद शैली, बेहतर परीक्षा परिणाम, स्वच्छ विद्यालय वातावरण, पेरेन्ट्स सटिस्फेक्शन, हैप्पी इन्वायरमेंट,राष्ट्र के प्रति पूर्णतः समर्पित भावी पीढ़ी के निर्माण इत्यादि विभिन्न मापदण्डों में खरा उतरने पर यह सम्मान प्रदान किया गया।
विदित हो कि विगत वर्ष 26 सितम्बर 2024 बंगलौर में एलड्राक इंडिया की ओर से आयोजित समारोह में भी इन्हे “बेस्ट प्रिन्सिपल” अवार्ड से सम्मानित किया गया था। गौरतलब है कि श्री राव को पूर्व में अमेरिका (यूएसए) के डिपार्टमेन्ट ऑफ स्टेट के द्वारा फूलब्राइट छात्रवृत्ति भी प्रदान किया गया है। साथ ही उन्होने यूएसए के विभिन्न शहरों, वाशिंगटन (डीसी), लिंकन नेब्रास्का, फेयर फेक्स काउन्टी, शिकागो, एलाबामा में शिक्षा प्रदान करने का भी कार्य किया है।
स्वामी विवेकानंद नेशनल प्रिसिंपल अवार्ड प्राप्त होने पर सम्पूर्ण डीएव्ही विद्यालय दल्ली राजहरा अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अपने प्राचार्य के इस गौरवशाली उपलब्धि पर पूरे डीएव्ही परिवार ने उन्हे बधाई दी है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button