अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पूज्य सिंधु महिला मंडल, भारतीय सिंधु सभा महिला मंडल एवं योग विथ जानवी के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का किया गया आयोजन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पूज्य सिंधु महिला मंडल, भारतीय सिंधु सभा महिला मंडल एवं योग विथ जानवी के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया !
शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। योग टीचर जानवी उदासी द्वारा योग का जीवन में महत्व बताया तथा साथ में उनसे होने वाले फायदे भी बताएं, योग को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मंडला योग ,कपल योग भी करवाया ।इस अवसर पर समाज की काफी सारी महिलाएं एवं अन्य समाजों की भी महिलाएं ने लाभ लिया, तथा साथ ही योग विथ जानवी की क्लास के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए।
योग दिवस के अवसर पर शिविर का समापन किया गया। तत्पश्चात तीन दिन का महिला मंडल द्वारा ही नेचुरोपैथी शिविर भी लगाया गया, जिसमें अनीता उपाध्याय एवं सुमन सिंह के द्वारा थेरेपी दी गई ,जो सभी तरह के नेचुरल पदार्थ से बनाया गया था ,अनीता ने बताया कि कैसे हम नेचुरोपैथी तकनीक से शुगर बीपी कोलेस्ट्रोल थायराइड एवं अन्य बीमारियां घर पर ठीक कर सकते हैंजिसमें नीम करेला एलोवेरा हल्दी आदि नेचुरल पदार्थ से यह इलाज होता है।
इस शिविर में समाज के कुछ महिलाएं एवं पुरुषों ने भी थेरेपी का लाभ लिया।
इस अवसर पर संरक्क्ष साक्षी खटवानी, सुनीता कुकरेजा ,नीलम कुकरेजा, सिमरन तलरेजा, साक्षी मोटवानी, विधि लालवानी ,एवं पलक कुकरेजा की उपस्थिति रही !तीन दिवस बाद इस शिविर का समापन किया गया अंत में अध्यक्ष उर्मिला कुकरेजा एवं भारती माधवानी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिविर का समापन किया गया।



