छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा रेलवे हॉस्पिटल में क्षय रोग कार्यशाला का किया गया आयोजन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  क्षयरोग एवं कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन वार्ड क्रमांक 26 रेलवे अस्पताल में किया गया।,वार्ड वासियों को स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने टी बी रोग के लक्षण के विषय में जानकारी दिया, टी बी के लक्षण दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, खखार में खून आना, लगातार वजन घटना, छाती में दर्द होना, गर्दन में गाठ कुष्ठ के लक्षण चमडी पर दाग जो सुन्नपन हो, जो घाव भर नहीं रहा हो, चमड़ी पर तेलिया तामिया चमक हो, तंत्रिका में मोटापन सून्नपन हो, हाथ पैर में झुनझुनी सून्नपन हो, ऊंगलियों का टेडा होना, पंजे कलाई झूल जाना, आंख के पलक का बंद न होना, उक्त लक्षण वाले व्यक्तियों की खोज करने के लिए मितानिनो एवं स्वास्थ्य कर्मचारीगण के द्वारा घर घर सर्वे किया जाना है।रेलवे स्टेशन प्रबंधक जी के आर्या द्वारा कहा गया कि टी बी का इलाज संभव है व कही भी थोड़ा संभावित लक्षण दिखाई दे तुरंत स्वास्थ विभाग से संपर्क करे जिससे कि सही समय पर इलाज हो सके। वार्ड पार्षद टी ज्योति द्वारा कहा गया कि भारत ने 2025 तक तपेदिक को समाप्त करने की योजना की घोषणा की प्रधानमंत्री मोदी ने 2025 तक भारत से तपेदिक को समाप्त करने की योजना की घोषणा की इसलिए वार्ड वासियों से अपील की शासन की योजनाओ का भरपूर लाभ ले, स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी हो तो अपने क्षेत्र के मितानिनो, एवं स्वास्थ्य कर्मचारीयों से संपर्क कर करके स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं, आयोजन में स्वास्थ्य विभाग से लता यादव, करूणा सोनकुंवर, संजय यादव, मितानिन ललिता, सुरजीत कौर, एवं वार्ड वासियो उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button