छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

बालोद जिला के बृजमोहन ने उपलब्धि के साथ बढ़ाया जिले का मान।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा।

बालोद जिला के ग्राम गुजरा के होनहार डिजाइनर बृजमोहन मंडावी ने वडनगर पुरातत्व संग्रहालय , गुजरात में लगभग 6000 अमूल्य कलाकृतियों के लिए स्टूडियों डेन्यू, डिजाइन फैक्ट्री इंडिया , पुरातत्व टीम स्क्वायर इंच और ए स्क्वायर की टीम के साथ मिलकर माउंट और हार्डवेयर डिज़ाइन किया । जिसमें संग्रहालय का उद्घाटन भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने किया । और संग्रहालय की कार्यों की जमकर सराहना की ।।बृजमोहन मंडावी ने अपना स्नातक की पढ़ाई बैचलर ऑफ डिजाइन (फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ ) ,NIFT भोपाल से प्राप्त किया । बृजमोहन मंडावी एक किसान परिवार से आते है , जिसने पूरे बालोद जिले को गौरवानित किया , पूरे परिवार और मित्रो में उत्साह का माहौल है ।।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button