इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मु.चा.दल नियंत्रक कार्यालय दल्लीराजहरा में विभिन्न कार्यक्रम किया गया आयोजित।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मु.चा.दल नियंत्रक कार्यालय दल्लीराजहरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया और सुबह 07:30 बजे प्रभात फेरी चालक दल लाबी से रेलवे स्टेशन, रेलवे कालोनी, रेलवे इन्स्टीट्यूट होते हुए वापस चालक दल लाबी तक बहुत ही आकर्षक रैली आयोजित किया गया । उसके बाद बाद रंगोली बनाने वाले बच्चों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में मुख्य चालक दल नियंत्रक (खुशाल सिंह), मुख्य लोको निरीक्षक (श्री-मोहित राम साहू, पी.आर.अलेन्द्र, राकेश कोष्टा, एस.के.साहू), लोको पायलट (सी.एच.एस.राव, बसंत कुमार, मुकेश कुमार, अनीश, उत्तम कुमार, उमाशंकर, दीपक, विनय, डी.एस.घ्रुव, टुमन, आर.के. चंदनिया, कृष्ण चंद, खगेंद्र, दानेश्वर), इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी एवं कर्मचारियों के बच्चे शामिल हुए।