छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों ने मनाया विधायक अनिला भेड़िया का जन्मदिन।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा में कांग्रेसजनों के द्वारा डौंडीलोहारा क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया का जन्मदिन मनाया गया जहां समस्त कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल , पार्षद प्रत्याशी विद्या रावटे, चित्रलेखा , अजय बघेल , ईश्वर राव , पुसाई बाई , सुम्रित उर्वशा , विजय लक्ष्मी , कालिंद्री तिवारी , श्रुति यादव , यशोदा निषाद , चंद्रप्रकाश चंदू सिन्हा , परमेश्वरी निषाद , अनिता सोनवानी , प्राची सिन्हा, रामजतन भारद्वाज , पवेंद्र कोड़प्पा , रुक्मणि किशोर , नीरा मेश्राम , हर्ष रामटेके , रोशन पटेल , रुखसाना बेगम , संतोष साहू , सुभाष शेंडे , बबला खापर्डे , मोनिशा तामगडगे , रॉबिन रूबी एंथनी , सूरज विभार , जिला कार्यकारी अध्यक्ष रत्ती राम कोसमा , पूर्व नपा अध्यक्ष शिबू नायर , काशी निषाद , जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष  संगीता नायर , संतोष पांडेय , महेंद्रण अप्पू , नितेश बम्बेश्वर , रामू , प्रदीप , प्रमोद तिवारी , विलियम भावरा , परितोष हंसपाल , भरत देवांगन , अयान अहमद , जसविंदर गिल , नीरज , सुहैल , अशोक , आकाश, निहाल एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसीजन उपस्थित रहे ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button