छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्ली मार्डन आर्ट क्लब D MAC में 101 बच्चों ने समर कैम्प में प्रशिक्षण लिया ,नगर में पहली बार मंच संचालन, स्पोकन इंग्लिश जैसे प्रशिक्षण दिया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। दल्ली मार्डन आर्ट क्लब D MAC में 101 बच्चों ने समर कैम्प में प्रशिक्षण लिया। दल्लीराजहरा में पहली बार मंच संचालन, स्पोकन इंग्लिश जैसे प्रशिक्षण दिया गया।

विजय बोरकर ने बताया कि 9 साल से दल्ली मॉर्डन आर्ट क्लब D MAC में डान्स, गरबा,सोसल एक्टिविटी जैसे कार्य करते आ रहे है। साथ ही 4 साल से समर कैम्प का भी आयोजन करते आ रहे है। वर्तमान में 15 दिवसीय समर कैम्प में 10 अनुभवी शिक्षकों के द्वारा डान्स, ड्रॉइंग, करसिव राइटिंग, मेहंदी, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोकन इंग्लिश, एंकरिंग, पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट का 101 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें शिक्षकों को अवॉर्ड और बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सोशल वर्कर के रूप में आशुतोष माथुर,शिरोमणि माथुर,बी एस पी के सीनियर मैनेजर IOC नितेश क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ को भी सम्मान के रूप में अवार्ड दिया गया। साथ ही बच्चों को नितेश क्षत्रिय  ने हौसला अफजाई करते हुए बताया कि वर्तमान समय मे बच्चों को मोबाइल और टीवी की लत से दूर रहे और कला क्षेत्र और अदर एक्टिविटी से जुड़े, साथ ही शिरोमणि माथुर ने बच्चों को बताया कि D MAC लगातार कई वर्षों से दल्लीराजहरा में प्रशिक्षण देते आ रहे हैं।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button