छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नवरात्रि पर्व के दौरान आचार सहिता का पूरा पालन हो, इसे लेकर बुधवार को दोपहर 2 बजे एसडीएम कार्यालय में प्रशासन व् दुर्गा समिति सदस्यों के साथ हुई बैठक।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचार सहिता लागु कर दी गई है।

वही 15 नवम्बर से नवरात्रि शुरू हो रहा है। नवरात्रि पर्व के दौरान आचार सहिता को पूरा पूरा पालन हो सके इसी को लेकर बुधवार को दोपहर 2 बजे एसडीएम कार्यालय में न्यायाब तहसीलदार रूद्रपति व दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों की बीच बैठक रखी गई । जिसमे निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आचार संहिता के नियमों का पालन करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में नायाब तहसीलदार रूद्रपति ने कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गा स्थापना पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सड़क अवरुद्ध नहीं किया जा सकता है ऐसे करने पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सार्वजनिक मंच में किसी राजनीतिक प्रत्याशी का फ़ोटो अथवा बैनर पोस्टर नहीं लगाना है। राज्य सहित जिले में धारा 144 लगने के कारण पांच अथवा इससे अधिक व्यक्ति एक की जगह पर एकत्रित नहीं हो सकते है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति अथवा समिति के लोग सड़क पर वाहनों को रोकर चंदा लेती है तो कार्रवाई की जाएगी। वाद्य विस्तार यंत्रों को बजाने अनुमति नहीं दिया जाएगा किसी भी पंडाल के कार्यक्रम में चोंगा लगाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसी के साथ ही दुर्गा का विसर्जन एक ही दिन किया जाए। समिति के लोगों ने कहा कि विसर्जन स्थल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए एवं किसी एक जगह तालाब तथा डेम को इसके लिए सुनिश्चित किया जाए किया जाए। बैठक में थाना प्रभारी मुकेश सिंह व् लगभग 17 समिति के पदाधिकारी एवम् सदस्य मौजूद थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button