विविध ख़बरें
टी ज्योति पार्षद द्वारा महिला दिवस पर दिया गया सौगात।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टी ज्योति पार्षद द्वारा 2 लाख पार्षदनिधि द्वारा ओपन जिम का सौगात वार्ड 26 दल्लीराजहरा में दिया गया। टी ज्योति पार्षद द्वारा महिलाओं को ध्यान में रखकर इस बार ओपन जिम का मार्च महीने का सौगात दिया है ताकि महिलाओं को जिम रूम के अंदर में पुरुष वर्ग के रहने पर काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आजकल की अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाने से महिलाओं को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इनका ध्यान में रखते हुए ओपन जिम सामग्री मार्च महीने में लगा दिए जाने की बात कही। ताकि महिलाओं को अपनी शारीरिक सेहत का ध्यान दे सके।