भाजपा प्रवक्ता का जानलेवा वाला बयान न केवल लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों पर हमला है, बल्कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर खतरे की घंटी -प्रशांत बोकडे ( जिला अध्यक्ष) युवा कांग्रेस।

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जानलेवा हमले जैसी टिप्पणी करने वाले भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव के बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। इस विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े , के नेतृत्व में राजहरा थाने पहुंचकर भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता काशी निषाद, ईश्वर राव, भरत देवांगन, विलसन मैथयु और मुकेश देवांगन भी उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रवक्ता का यह बयान न केवल लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों पर हमला है, बल्कि राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर खतरे की घंटी है।कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले में तुरंत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।



