छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

युवा कांग्रेस का बिजली बिल की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित पठानिया एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश व जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत कुमार के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस डौंडीलोहारा विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन के नेतृत्व में लगातार बिजली बिल में होती मूल्य वृद्धि को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस द्वारा चिखलाकसा विद्युत विभाग के सामने युवा कांग्रेसियों ने बिजली बिल की छाया प्रति जलाकर एवं धरना प्रदर्शन कर विष्णु सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बिजली चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए

*युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन* ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है आम जनता की परेशानी दी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है विष्णु सरकार आम जनता का खून चूसने का काम कर रही है गरीब परिवार जिनका बिजली बिल 150 से 200 रुपए आता था इनके सरकार में 800 से ₹900 आ रहा है याने की एक तरफ भाजपा सरकार महतारी वंदन के नाम से₹1000 दे रही है और दूसरे तरफ बिजली बिल के माध्यम से पैसा वापस ले रही है

*युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अयान अहमद* ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब 400 यूनिट तक बिजली बिल 50% की छूट थी जो कि भाजपा सरकार 100 यूनिट तक कर दी गई जिससे बिजली बिल बेतहाशा वृद्धि होकर आ रही है

*युवा कांग्रेस जिला सचिव नीरज साहू* ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर सरकार बिजली बिल में जो मूल्य वृद्धि की गई है उसे अगर वापस नहीं लेती तो युवा कांग्रेस चरणबद्ध आदोलन करने को तैयार है

*चिखलाकसा युवा कांग्रेस नेता हेमंत पटेल* ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी आए दिन बिजली कटौती की जा रही है फिर भी बिजली बिल बढ़कर आ रही है एवं यह भी कहा कि जितनी बिजली बिल गर्मी के दिनों में नहीं आई उतनी बिजली बिल बरसात के दिनों में आ रही है जिससे ग्रामीण जनों में भारी आक्रोश है । प्रदर्शन के दौरान मौके पर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि राजहरा रत्ती राम कोसमा , कांग्रेस के जिला सचिव युवराज साहू जी , युवा कांग्रेस से दनेश आर्या, खिलेश पटेल , मुकेश पटेल , नितिन लुल्ला ,ऋतिक यूके,नवीन साहू ,गेंद लाल निषाद , सूरज भारद्वाज, कृष्णकांत रावते ,शेख आजाद , नन्द कुमार , शिवम गुप्ता ,अनीश अग्रवाल , हिमांशु करात, हितेश खारे, बेदू, खोमन, एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button