वार्ड 11व् 12 के मध्य के कच्ची सड़क को वार्ड पार्षद यंगेश देवांगन ने स्वयं के राशि खर्च कर मुरूम बिछाकर मरम्मत कराया।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 11 एवं वार्ड 12 के मध्य केम्प नम्बर 1 में हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी श्री श्रमिक दुर्गात्सव एवं दशहरा उत्सव समिति के तत्वधान में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। माता रानी कि मुर्ति विराजमान है, संपुर्ण केम्प वासीयों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, माता रानी के पास जाने वाली रास्ता बहुत खराब हो गया था उस कच्ची रास्ते को वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद यंगेश देवांगन के सहयोग से मूरूम डाल कर रास्ते पर मरम्मत का कार्य स्वयं के राशि से कराया गया। पार्षद ने कहा कि अधोसंरचना मद के तहत इस रोड़ का पालिका से एक वर्ष पूर्व में टेनडर हो जाने के बाद भी यह रोड़ अब तक नहीं बन पाया है, नगर पालिका में ठेकेदार काम तो ले लेते है पर कार्य समय पर नहीं कर पाते हैं। निकाय को ऐसे ठेकेदार पर कार्यवाही करना चाहिये।