छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, डौण्डी ब्लॉक से भाजपा के ये नेता शामिल हुए कांग्रेस में ।

*बिग ब्रेकिंग*
भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जनपद पंचायत डौंडी के अध्यक्ष आदिवासी नेता प्रकाश आर्य एवं जनपद पंचायत के पूर्व सदस्य शिवगिरी चुरेंद्र मंत्री अनिला भेंडिया के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। मंत्री अनिला भेंडिया ने कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में शामिल किए। और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए संकल्प लिया। ज्ञात हो कि प्रकाश आर्य छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे और विभिन्न पदों में आसीन होने के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष रहे। वही शिवगिरी चुरेंद् तीन बार अपने ग्राम के सरपंच तथा 1 बार जनपद पंचायत के सदस्य रह चुके है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दोनों कद्दावर नेता के शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।