छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा निवासी सिजो कोशी को मिली पीएचडी की उपाधि।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । लौह नगरी दल्लीराजहरा की सिजो कोशी प्राचार्या मारुति नर्सिंग कॉलेज दानिटोला के द्वारा थीसिस शीर्षक – चयनित अस्पतालों में भर्ती प्राइमिपारा माताओं के बीच सुरक्षित और आरामदायक भोजन के संबंध में एर्गोनॉमिक रूप से विकसित स्तनपान सहायक उपकरण की तुलनात्मक प्रभावकारिता का मूल्यांकन – एमएस द्वारा प्रस्तुत एक यादृच्छिक नियंत्रित परीक्षण। सिजो कोशी जिसके लिए शोध अध्ययन प्रसूति एवं स्त्री रोग नर्सिंगविभाग,एसआरएमएमसीओएन, डीएमआईएचईआर (डीयू), सवांगी (एम), वर्धा में प्रोफेसर डॉ. सौनित्रा इनामदार, प्रोफेसर, प्रसूति विभाग के मार्गदर्शन में किया गया था। एवं स्त्री रोग, डीएमएमसी, नागपुर-नर्सिंग विज्ञान संकाय के अंतर्गत प्रसूति एवं स्त्री रोग विषय में पर्यवेक्षक के रूप में, और सह-पर्यवेक्षक सुश्री मंजूषा महाकालकर, एसो. ओबीजीवाई नर्सिंग विभाग,एसआरएमएमसीओएन के प्रोफ़ेसर ने मूल्यांकन के बाद इसे इस विश्वविद्यालय के उपनियमों के शासी प्रावधानों के अनुरूप पाया और अनुमोदित किया गया है। श्रीमती सिजो कोशी विश्वविद्यालय के आगामी दीक्षांत समारोह में नर्सिंग विज्ञान संकाय के तहत प्रसूति एवं स्त्री रोग संबंधी नर्सिंग विषय में डॉक्टरेट डिग्री (पीएचडी) प्रदान की गई। जिससे लौह नगरी दल्लीराजहरा का नाम गौरान्वित हुआ और नगर में हर्ष का माहौल है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button