इंडियन रेडक्रास सोसायटी शाखा विकासखंड डौंडी के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय वृक्षारोपण क्रीड़ा परिसर में किया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/डौंडी दल्लीराजहरा।
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के दिशानिर्देशन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी मर्कले के मार्गदर्शन में इंडियन रेडक्रास सोसायटी शाखा विकासखंड डौंडी के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय वृक्षारोपण अभियान के अंर्तगत मुख्य अतिथि डी.डी.मंडले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डौंडी कार्यक्रम अध्यक्ष जे.एस.भारद्वाज विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड डौंडी एवं विशिष्ट अतिथि हिंसा राम नायक तहसीलदार तहसील डौंडी ,सच्चीदानंद शर्मा बी.आर.सी डौंडी, ज़िला संगठक चंद्रशेखर पवार, विकासखंड रेडक्रास प्रभारी संजय बंजारे,संतोष निखर अधीक्षक क्रीड़ा परिसर डौंडी, मंडावी सर खेल अधिकारी परिसर के साथ मिलकर थीम “सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम” थीम पर एक पेड़ धरा के नाम का नारे का आवाज बुलंद कर क्रीड़ा परिसर डौंडी में 40 पेड़ लगाकर सभी लोगों से एक पेड़ मां के नाम पर लगाने की अपील किए।इस अवसर पर सीईओ डौंडी डी.डी.मंडले ने सभी से कहा कि जीवन का आधार है वृक्ष, वायुमंडल में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर पर्यावरण को शुद्ध करने के सहयोग के साथ ही आक्सीजन छोड़ते हैं । मनुष्य के लिए प्राणघातक हवा को साफ कर प्राण रक्षक हवा प्रदान करते हैं वृक्ष तापमान को कम करने से लेकर बरसात होने में अहम भूमिका निभाते हैं।जे.एस.भारद्वाज ने कहा कि वृक्षारोपण आज की आवश्यकता जिस प्रकार से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और पेड़ों की संख्या कम हो रही है उसे पूरा करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। तहसीलदार हिंसा राम नायक ने कहा कि पेड़ों को लगाना बहुत ही जिम्मेदारी पूर्ण कार्य है इसके लिए पेड़ों को कहीं भी ना लगाकर ऐसे जगह लगाना चाहिए जहां उसकी सुरक्षा एवं संवर्धन हो सके ,जैसे पेड़ को फलने फूलने के लिए पर्याप्त स्थान हो, जहां पेड़ को धूप मिल सके जानवरों के खतरा से बचाव हो सके, नियमित खाद पानी दिया जा सके तथा भविष्य में हटाए जाने की संभावना ना हो । इस अवसर पर वृक्षारोपण में विशेष कार्य करने वाली शिल्पी राय को सम्मानित किया गया। शिल्पी राय शिक्षिका कुंआगोंदी जो कि शत वृक्षम अभियान चलाकर जगह जगह पेड़ लगाने में सहयोग प्रदान किया। जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालकर वृक्षारोपण के सरंक्षण में अपने अपने योगदान देने एवं बरसात में भी विभिन्न विद्यालयों से वृक्षारोपण करने विद्यार्थियों और काउंसलर बड़ी संख्या में उपस्थित रेडक्रास रहे काउंसलर लोकेश बंदे गुदुम, डी.साकार कुंआगोंदी, गौरव सिंह नेताम विवेकानंद डौंडी, प्रदीप नायक चिखलाकसा , श्रीमती एम नायक एवं एस .आर.ठाकुर घोटिया,संजय बंजारे सुरडोगर सभी के सहयोग के लिए की सराहना कर लगाएं गई पेड़-पौधे को सुरक्षित रखने के दिशा में पहल करने अपील किए।विकासखंड रेडक्रास प्रभारी संजय बंजारे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान करने वाले एवं सभी अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियो का आभार व्यक्त किया।