राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा मंडल कुसुमकसा में आयोजित पथ संचालन बरसते तेज पानी में हुआ संपन्न।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ कुसुमकसा । राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आर एस एस) संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा मंडल कुसुमकसा में आयोजित पथ संचालन बरसते तेज पानी में संपन्न हुआ। पथ संचालन निर्धारित समय में प्रारंभ होकर ,शिव मंदिर बस स्टैंड चौक,गैरेज पारा होते हुए पथ संचालन कार्यक्रम स्थल में समाप्त हुआ । पथ संचालन वंदे मातरम से गुंजायमान होता रहा ,पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भागीदारी दर्ज कराई इस अवसर पर व्यापारी संघ कुसुमकसा ने बस स्टैंड चौक पर पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया, जिससे वातावरण श्रद्धा और उत्साह से भर गया। पथ संचलन समापन के बाद आयोजित कार्यक्रम में वाय पी गांगुली ,राजेंद्र राठी ,छगन पटेल ने संघ की विचारधारा, संगठन के इतिहास और समाज सेवा से जुड़े कार्यों पर प्रकाश डाला , स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए समाज के लिए सेवा और अनुशासन के महत्व को समझाया ,शारीरिक क्षमता और मानसिक अनुशासन को समाज सेवा की आधारशिला बताया ,इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य उपस्थित थे।



