छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
लिटिल बर्ड्स अकादमी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल दल्लीराजहरा के 4 स्काउट गाइड बच्चो का चयन राज्यपाल पुरस्कार जाच परीक्षा के लिए।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराझरा। राज्यपाल पुरस्कार जाच शिविर झांकी अभनपुर के लिए लिटिल बर्ड्स अकादमी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल दल्लीराजहरा के बच्चो का चयन हुआ है। भारत स्काउट गाइड, राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा में शामिल होने के लिए 19 गाइड एवम् 5 प्रभारी गाइडर राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी (अभनपुर) के लिए 8 अगस्त को रवाना हुए।जिसमे लिटिल बर्ड्स ऐकेडमी स्कूल के 4 गाइड पूर्वी कटेन्द्र,सृष्टि गुप्ता ,लिशा नायक और वंशिका निर्मलकर सम्मलित हुए हैं । लिटिल बर्ड्स ऐकेडमी के समस्त स्टाफ एवं सभी पालकगण इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।