भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पधारे समस्त भाजपा के पदाधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रति जताया आभार।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आए हुए सभी भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व सभी सामाजिक पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और राजहरा व्यापारी संघ व अनाज किराना व्यापारी संघ,चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी पदाधिकारी व सभी सम्माननीय व्यापारियों सभी सम्माननीय पत्रकार बंधुओ सभी मजदूर यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा मजदूर साथियों, राजहरा परिवहन संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं, हाथ ठेला मजदूर संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित सम्मानित आम नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह पुराना बीएसपी स्कूल नंबर 6 में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री व नगरीय निकाय लोक निर्माण मंत्री अरुण साव थे, अध्यक्षता क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने की थी वही अतिविशिष्ट अतिथि संजय श्रीवास्तव (पूर्व सभापति, नगर पालिका निगम रायपुर)
टहल सिंह साहू (समाज सेवी) विशिष्ट अतिथि में
प्रीतम साहू पूर्व विधायक संजारी बालोद, पवन साहू (समाज सेवी),यशवंत जैन पूर्व सदस्य बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार) दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष, हस्तशिल्प विकास बोर्ड छ.ग. शासन, रायपुर) देवलाल ठाकुर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, विरेन्द्र साहू (पूर्व विधायक गुण्डरदेही विधानसभा)
धरमचंद जैन वरिष्ठ समाज सेवी, गोविंद वाधवानी अध्यक्ष, राजहरा व्यापारी संघ,
महेन्द्र सिंह (गुड्डू) (समाज सेवी) उपस्थित थे। नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी सम्माननीय लोगों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर शपथ ग्रहण समारोह को अविस्मरणीय यादगार व गरिमामय में बना दिया । निश्चित रूप से आज का दिन दल्ली राजहरा के इतिहास में 25 साल बाद भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका में सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में उमड़ी भीड़ को याद किया जावेगा इसके लिए आज के इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करने वाले सभी सम्माननीय जनों का वे हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं भविष्य में नगर विकास के लिए सभी नागरिक गण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सहयोग प्रदान करते हुए नगर में विकास की गंगा बहाने के लिए संपूर्ण समर्थन देते हुए अपना अमूल्य योगदान देंगे।