वार्ड नं. 25, न्यू मार्केट में हुए नये बोर में पम्प लगाकर विद्युत कनेक्शन एवं पाईप लाईन विस्तारीकरण करने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार रात्रे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड नं. 25, न्यू मार्केट में हुए नये बोर में पम्प लगाकर विद्युत कनेक्शन एवं पाईप लाईन विस्तारीकरण करने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार रात्रे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सोपा। जिसमे कहा गया है कि वार्ड नं. 25, जगजीवनराम वार्ड, न्यू माकेर्ट में पानी की काफी गम्भीर समस्या चल रही है। वार्डवासियों को पानी के लिए काफी समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। आने वाली गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आहुजा किराना स्टोर के सामने बोर खनन हुआ है उसमें अतिशीघ्र पम्प लगाकर विद्युत कनेक्शन लेकर पाईप लाईन जोड़ा जाये। जिससे वार्ड में पानी की समस्या से निजात मिल सके।साथ ही अजय कलेक्शन के सामने का वाल्ब और बरसाती राम सोनकर के घर के सामने का वाल्ब खराब होने से पानी सड़क में बह रहा है। उक्त दोनों वाल्ब ठीक कराने का कष्ट करें, जिससे पानी का दुरुपयोग रूक सके।वार्ड में चल रही पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उक्त बोर में शीघ्रताशीघ्र पम्प लगाकर विद्युत कनेक्शन व पाईपलाईन विस्तार का कार्य किया जाये।