निको माईनिंग कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड ग्राम गिधाली कंपनी के महाप्रबंधक ललित दलवलकर के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया गया।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान निको माईनिंग कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड ग्राम गिधाली कंपनी के महाप्रबंधक ललित दलवलकर के मार्गदर्शन में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विभिन्न प्रजाति के 300 पौधा रोपित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाये रखने और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना है। सभी प्रतिभागियों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के लिये शपथ लिये। संस्थान के अधिकारियों ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और सभी कर्मचारियों से इसमे सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एवं सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नही करने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारीगण जिसमे सहायक महाप्रबंधक आर.पी. देवांगन, वरिष्ठ प्रबंधक शशिकांत चौरसिया, वरिष्ठ प्रबंधक आदित्य सिंह, प्रबंधक शंकर लाल साहू, प्रबंधक पी.आर. कोस्मे, सहायक प्रबंधक शैलेन्द्र दुबे, सहायक प्रबंधक अखिलेस गुप्ता, वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र निषाद, सी.एस.आर. अधिकारी कुशल ठाकुर, कनिष्ठ प्रबंधक पर्यावरण मनीष कुमार साहू, सहायक अधिकारी फ्लेश्वर साहू, सुरक्षा अधिकारी एस. के. राना एवं श्रमिक संघ के अध्यक्ष संतोष साहू सहित बडी संख्या में श्रमिकगण उपस्थित रहे।