राजहरा की जनता के साथ छल , 90 दिन पूर्ण और सभी वादे खोखले – प्रशांत बोकड़े

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । लौह अयस्क नगरी की भोली भाली जनता को ठीक 90 दिनों पूर्व खोखले लुभावने वादों के साथ छल कर नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पर काबिज होने जनता के समक्ष जा कर 90 दिनों के अंदर सिर्फ बिजली बिल और टैक्स के कागज के आधार पर आवास योजना , पट्टा वितरण , हर घर पानी पहुंचने जैसे वादे किए गए थे । बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि 90 दिन गुजर गए , पर धरातल में आज दिनांक पर्यंत किसी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं दी ,
साहब केवल प्रतिदिन सुबह कैलकुलेटर ले कर आते हैं , और नगर पालिका परिषद के कार्यालय में अपने कमीशन का हिसाब कर निकल जाते हैं ।
ये दल्ली राजहरा की जनता के साथ छल है ।
इनके अपने पार्टी के पार्षदों द्वारा व्हाट्सएप में बार बार निवेदन के बावजूद जलापूर्ति से संबंधित कार्य अपूर्ण होने की शिकायत कर रहे हैं , समस्त राजहरा को हर घर पानी पहुंचने की बात तो बहुत दूर है ।
युवा कांग्रेस दल्ली राजहरा के अध्यक्ष परितोष हंसपाल ने बताया कि चुनाव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा जगह जगह जनसभाओं में केंद्रीय विद्यालय , 100 बिस्तर अस्पताल नगर में खुलवाने के वादे किए , पर अब तक किसी भी योजना पर क्रियान्वन होता नहीं दिख रहा है , राजहरा की जनता के साथ ये छल है ।
प्रशांत बोकडे के अनुसार अध्यक्ष बनने के 90 दिवस बाद भी न कोई जनसंपर्क , न बीएसपी अधिकारियों से जायज़ मांग , न किसी भी महत्वकांशी योजना पर कार्य किया जा रहा है , सिर्फ कमीशन का खेल और फॉग के बाद केवल नगर की भोली जनता को छलने का काम चल रहा रहा है ।