छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 14 से 16 सितंबर तक हरियाणा (सोनीपत) में हुआ आयोजित जिसमें दल्लीराजहरा के 6 खिलाडियों ने जीता मेडल।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 14 से 16 सितंबर तक हरियाणा (सोनीपत) में आयोजित किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ से बालोद जिले के दल्ली राजहरा के 6 खिलाडियों ने भाग लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।विजेता खिलाडियों में प्रिया हरपाल स्वर्ण पदक, ललिता नायक कांस्य पदक, मोनिका रजत पदक, सृष्टि विभार रजत पदक, राकेश गौर रजत पदक एवम रामअवतार साहु रजत पदक हासिल किए। विजेता होकर छत्तीसगढ़ लौटने के बाद खिलाड़ियों ने भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन साहू से बालोद में उनके निवास में जाकर मुलाकात की। उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ि‌यों को शुभकामनाएँ देते हुए खेल को आगे बढ़ाने शासन की ओर से हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। वही मेडल विजेता खिलाड़ियों को ऑल इंडिया IPF पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष, कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट छत्तीसगढ़ शासन (शहीद विनोद चौबे अवार्ड) से सम्मानित सत्यप्रकाश मशीह , छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग संघ के महासचिव (शहीद राजीव पांडे अवार्ड से सम्मानित तेजा सिंग , पावर लिफ्टिंग के कोच (शहीद वीर हनुमान अवार्ड) से सम्मानित हरिनाथ , मारतण्ड सिंह, प्रकाश बक्शी, रीतु साहू, बेटमेन्टन कोच बादल तिवारी, राजहरा माइंस जीएम आर बी गहरवार , बबलू बॉक्सर सभी ने बहुत बधाई दी हैं।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button