छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा प्रातः 9 बजे से छत्तीसगढ़ बंद के तहत राजहरा नगर बंद कराया गया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवम जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा प्रातः 9 बजे से छत्तीसगढ़ बंद के तहत राजहरा नगर बंद कराया गया।
ज्ञात हो कि कवर्धा जिले के ग्राम लोहारीडीह में विगत दिनों हुई हत्या, आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पिटाई से हुई मौत से पूरा प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है।प्रदेश में चारों ओर लूट, हत्या , बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है राज्य में कानून व्यवस्था को सुधार किए जाने, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाए जाने तथा कवर्धा जिले में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर उचित कार्रवाई कर न्याय की मांग को लेकर दिनांक 21 सितंबर को एक दिवसीय बंद का आह्वान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया गया था । इसी परिपेक्ष में दल्ली राजहरा में भी बंद करने के लिए व्यापारियों एवं आम जनता से समर्थन मांगा गया। नगर बंद कराने में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , नगर पालिका अध्यक्ष  शीबू नायर , मंडल अध्यक्ष विवेक मसीह , संतोष पांडेय , विधायक प्रतिनिधि रत्तीराम कोसमा , पूर्व नपा अध्यक्ष काशीराम निषाद , जिला सचिव रवि जायसवाल,जिला सयुक्त महामंत्री विजय जोगदंड, जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस प्रशांत बोकडे, विधानसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस भरत देवांगन,पार्षद रोशन पटेल, सूरज विभार , चंद्रप्रकाश सिन्हा, प्रदीप बबलू,रूबी अन्थोनी , नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस अध्यक्ष आयान अहमद और परितोष हंसपाल, नोमेश रामटेके,नीरज साहू , मुमताज कुरैशी, जावेद खान,रामू शर्मा, अजय नॉनहारे, बसंत साहू ,शफीक  कुरैशी, जसविंदर सिंह गिल, पापाराव, विलियम भौरा, हरिश खस,जावेद खान, फ्रांसिस कोलिन, एम एल साहू, सुरेश ठाकुर, जी के शर्मा,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन सम्मिलित हुए ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button