छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा कवर्धा जिले के लोहारीडीह में घटित घटना के विरोध में अनुभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम सौपे ज्ञापन l

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू के नेतृत्व में तहसील साहू संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कवर्धा के लोहारीडीह में हुए समाज के व्यक्तियों की हत्या के विरोध में विष्णुदेव साय , मुख्यमंत्री,छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर (छ.ग.) के नाम अनुविभागीय दण्डाधिकारी (रा.), दल्ली राजहरा को ज्ञापन सौपा l पत्र में ग्राम लोहारीडीह जिला कवर्धा में घटित घटना के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया गया है l
जिसमे पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को निलम्बित कर उन पर एफ.आई.आर. दर्ज हो।
क्षेत्र का संबंधित थाना रंगाखारकला में पदस्थ टी.आई. एवं संलिप्त पुलिस अधिकारी
को तत्काल बर्खास्त कर उन पर एफ.आई.आर. दर्ज किया जावे। विडियो क्लिप में दिखा रहे सभी दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर उन पर एफ.आई.आर. दर्ज किया जावे। जिन निर्दोष ग्रामीण महिला-पुरूषों को जेल में डाला गया है, उन्हें तत्काल रिहा किया जाये। शिव प्रसाद साहू, रघुनाथ साहू एवं प्रशांत साहू के मौत का न्यायीक जॉच किया जाये। कवर्धा जिला जेल के जेलर को बर्खास्त कर उन पर एफ.आई.आर. दर्ज किया जाये। मृत्तक प्रशांत साहू के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाये।
शिव प्रसाद साहू, रघुनाथ साहू एवं प्रशांत साहू के परिवार को एक-एक करोड़ रूपये मुआवजा राशि अविलम्ब दिया जाये।
उक्त मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का कष्ट करें। मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालो में तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा अध्यक्ष युवराज साहू ,तोरण लाल साहू, विजय साहू ,शीतल साहू ,दामिनी साहू ,द्रौपदी साहू, पुरुषोत्तम साहू, शंकर लाल साहू, पुनउ राम साहू , दीपक साहू, जीवन साहू ,चंदन साहू ,रोमन साहू ,निर्मला साहू , शिवबती साहू ,विमला साहू , मोहन साहू , संत राम साहू,सुरेन्द साहू, सुनील साहू,दुर्गेश साहू ,गायत्री साहू, दुलेश्वरी साहू , अंजू साहू, संगीता साहू एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित थे l