छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

स्वच्छता ही सेवा अंर्तगत नुक्कड़ नाटक का आयोजन जैन भवन ,गांधी चौक , पुराना बाजार के पास किया गया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। स्वच्छता ही सेवा अंर्तगत  नुक्कड़ नाटक का आयोजन जैन भवन चौक ,गांधी चौक , पुराना बाजार के पास नुक्कड़ नाटक का किया गया । सुरमोहनी कला एवम  सास्कृतिक  संस्था के कलाकारों द्वारा  आम नागरिकों द्  इस अभियान  के तहत  शहर के नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा शपथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता  अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर  मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर, समस्त पार्षद,उप अभियंता भानु प्रकाश घोष ,स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक सतीश चंद्राकर ,   एलन चंद्राकर,  राजेंद्र साहू,घनश्याम शर्मा, विपिन बेहरा,मनोज साहू, इन्द्र यादव, पंकज चंद्राकर , सुनील तारम,देव नारायण , अभिजीत भगत , सुनील  तारम , जिला समन्वयक रामगोपाल सिन्हा  संतोष साहू  नगर पालिका के स्वच्छता दीदी एंड स्वच्छता कमांडो, महिला समूह  एवं नगर पालिका दलीराजहारा  के समस्त अधिकारी /कर्मचारी  एवं आम नागरिक उपस्थित रहेl

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button