छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शासकीय कन्या आश्रम प्राथमिक शाला कुसुमकसा में पदस्थ शिक्षिका आशा साहू को शिक्षादूत पुरस्कार से जिला कलेक्टर बालोद में किया गया सम्मानित।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा।

Oplus_131072

शासकीय कन्या आश्रम प्राथमिक शाला कुसुमकसा में पदस्थ शिक्षिका आशा साहू को शिक्षादूत पुरस्कार से जिला कलेक्टर बालोद में सम्मानित किया गया। बालोद जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2024 अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के कुल 18 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।
विकास खण्ड डौंडी अंतर्गत शिक्षादूत पुरस्कार से शिक्षिका आशा साहू सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को भी यह सम्मान दिया गया।
शासकीय कन्या आश्रम प्राथमिक शाला कुसुमकसा में पदस्थ शिक्षिका आशा साहू ने बताया कि 5000 रु की प्रोत्साहन राशि अपने स्वर्गीय पिता छगनलाल सैपुरिया की स्मृति में आश्रम शाला की बालिकाओं के लिए दान दिया है ताकि शाला की बालिकाओं की बेहतर शिक्षा हेतु सामग्री क्रय की जा सके। शिक्षिका आशा साहू को
इसके पूर्व भी आदिवासी बच्चों की प्राथमिक शिक्षा हेतु संचालित FLN अंगना म शिक्षा , MGML , सामुदायिक सहभागिता आदि के अंतर्गत शाला में बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता हेतु कार्य करने लिए बेस्ट क्रिएटिविटी टीचर और उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। इस सम्मान पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डौंडी जेएस भारद्वाज सहित शिक्षकगणों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button