छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पत्रकार अजयन पिल्ले के ऊपर जानलेवा हमला, श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कड़ी निंदा।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/  दल्लीराजहरा। एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार अजयन पिल्ले पर जानलेवा हमले की छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई दल्लीराजहरा ने कड़ी निंदा की है। साथ ही इस घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी की है। 6 मार्च को कुछ लोगों ने पत्रकार अजयन पिल्ले के साथ सबसे पहले अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के पास जान से मारने की नीयत से हमला किया। इसकी रिपोर्ट दर्ज करने पत्रकार श्री पिल्ले तत्काल थाना पहुचे लेकिन फिर उन्हीं लोगों के द्वारा थाना परिसर के सामने मुख्य द्वार पर उनके ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसकी निंदा पत्रकारों ने की है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर रात में पत्रकारों ने थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। पुलिस भी आरोपियों पर उचित धारा में कार्रवाई करने से घबरा रही है। यदि पुलिस प्रशासन आरोपियों पर उचित धारा में कार्रवाई नहीं करती है तो पत्रकारों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

*पत्रकार सुरक्षा कानून की उड़ाई जा रही है धज्जियां….*

नगर पंचायत चिखलाकसा में विवादित पुलिया निर्माण को लेकर जानकारी लेने पहुंचे संवाददाता अजयन पिल्ले पर सर्वप्रथम एसडीएम कार्यालय में मारपीट की गई, जिसके बाद इसके संबंध में शिकायत दर्ज करवाने के लिए राजहरा थाने पहुंचने पर पुनः थाना परिसर में झूमा झटकी की गई, जिसमे संवाददाता द्वारा अपने बचाव में हमला करने वालों को दूर हटाने का प्रयास किया गया तो हाथ घूसों सहित डंडे से प्रहार किया गया जिसमे पिल्ले के सर पर गंभीर चोट आई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा संविधान के चौथे स्तंभ पर घातक हमला किए जाने वालों को राजनैतिक दबाव के कारण बचाने का प्रयास किए जाने का आरोप साथ आए पत्रकार एवं नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा और उन पर हो रहे हमलों और आरोपों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाया गया था, किंतु प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही पत्रकारों के साथ इस प्रकार का सौतेला व्यवहार और काउंटर केस के नाम से प्रसिद्ध राजहरा थाना की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।पत्रकार सुरक्षा अधिनियम के अनुसार अधिकृत अधिकारी के जांच उपरांत ही अपराध दर्ज किया जाना चाहिए था किंतु इस घटना में राजनैतिक दबाव और रसूखदार परिवार के लोगो के द्वारा इस प्रकार का शर्मनाक कृत्य किए जाने वालों को बचाने हेतु राजहरा थाना के द्वारा काउंटर केस बना दिए जाने का मामला सामने आ रहा है। ब्लॉक सहित जिले और संपूर्ण प्रदेश के पत्रकार संघ ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ इस प्रकार का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ब्लॉक ही नही पूरे प्रदेश स्तर पर इस घटना को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button