छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ज्योति सोनी की आवाज में महकी मिट्टी की सुगंध, खलारी में गूंजी लोक धुनें।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। तेलुगु मातृभाषा होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय लोकगायिका के रूप में पहचान बनाने वाली लोक गायिका ज्योति सोनी व उनकी टीम द्वारा खलारी की सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगीत और उनकी मिट्टी की महक से सरोवर हो उठी। ज्योति सोनी तीन बार की पार्षद है, वर्तमान में भी वार्ड26 में पार्षद पद की जिम्मेदारी संभाल रही है । समाजसेवा के साथ साथ संगीत में रूचि रखती है।ज्योति सोनी ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं का मनमोहन लिया। उनकी टीम में लोकगीत में ज्योति भट्टी, विज्जु , चंचल ने लोक गीत का सुंदर प्रस्तुति दी व 35 कलाकारों ने आयोजन स्थल पर देर रात्रि से सुबह तक झूमते सुर और ताल की लहरे गूंजती रही। जिसमें लोक संस्कृति की सुंदरता और परंपरा का जीवंत झलक रहा था। कार्यक्रम का आयोजन गणेश समिति खलारी कुम्हार पसरा बालोद जिला द्वारा किया गया था। ज्योति सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग संस्कृति से जुड़े गीतों के साथ आधारित लोकनृत्यों की भी प्रस्तुति दिया गया। सांस्कृतिक समारोहों का उद्देश्य विभिन्न समुदायों की लोक परंपराओं को आगे बढ़ाना है ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग, समाजिक कार्यकर्ता और सांस्कृतिक प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम हेतु संपर्क करे । 6261541211

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button