छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

बालोद जिला के कुसुमकसा में आयोजित रक्तदान शिविर में 180 लोगो ने किया रक्तदान – मण्डल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ कुसुमकसा। आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत देश की सेना पर गर्व महसूस करते भाजपा मंडल कुसुमकसा व सरपंचों के तत्वाधान में 23 मई को विशाल रक्तदान शिविर में 180 रक्त वीरों ने रक्तदान कर बालोद जिला में इतिहास रच दिया , वही 417 महिला पुरुषो व युवाओं ने ब्लड ग्रुप व शरीर में खून की मात्रा की जांच कराई तो रक्तदान करने में छात्राओं और युवतियों ने भी सहभागिता दर्ज कराई ,जिसको देखकर लगा की रक्तदान करने आमजन में जागरूकता आई है वही डी बी ग्रुप दल्लीराजहरा द्वारा सभी रक्तवीरो को हेलमेट व प्रमाणपत्र देकर सम्मान करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की सलाह दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित व पूजा अर्चना कर वेदबाई पिस्दा सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा, ममता मंडावी अध्यक्ष सरपंच संघ डोंडी,हलधर सिंह गोरे सरपंच अरमुरकसा, यश राणा सरपंच चिपरा , राजकुमारी सरपंच भर्रीटोला 43,कवल सिंह कुलियारा सरपंच गिधाली चित्र सिंह सरपंच भैसबोड ,गौतम सिंह राणा सरपंच रजही के अतिथि में किया गया। दोपहर लगभग तीन बजे ग्राम पंचायत भवन कुसुमकसा में आयोजित रक्तदान शिविर में अपना कीमती समय निकालकर कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग ,यशवंत जैन ,चेमन देशमुख जिला अध्यक्ष भाजपा बालोद ,पवन साहू पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद , नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष कुंती देवांगन, उपाध्यक्ष राजू लाल रावटे, पहुंचकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया ,सांसद भोजराज नाग ने रक्तदान कर रहे महेश कुमार डडसेना सहित अन्य का कुशलछेम पूछा और भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा सहित सरपंचों के उक्त जनहित के जनसेवा कार्य की सराहना की , ,कार्यक्रम के समापन पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि स्वाधीन जैन प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शिविर के अंतिम रक्तदाता के रूप में रक्तदान किया। कार्यक्रम का समापन तुलसी राम कौशिक निज सचिव मुख्यमंत्री छ ग शासन के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि लाल निवेंद्र सिंह टेकाम अध्यक्ष नगर पंचायत डोंडी लोहारा ,झुनमुन गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार ,निखिल शर्मा ,संतोष साहू ,अनिल साहू ,स्वाधीन जैन ,जयदीप गुप्ता ,अशोक लोहिया उपस्थित थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि तुलसी राम कौशिक ने रक्तदान के महत्व को बताए हुए उक्त पावन पुनीत कार्य से लोगो को प्रेरणा मिलेगी और आने वाले समय में यह नेक कार्य तीव्र गति से आगे बढने की बात कही,रक्तदान करने से सबसे ज्यादा फायदा रक्तदाता को होता है ,नया खून तीव्र गति से बनता है जिसमे रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक छमता बढ़ जाती है ,केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की किसी के भी दुर्घटना होने पर चोटिल मरीज का 1.50 लाख रुपए तक केशलेस उपचार किसी भी अस्पताल में तुरंत चालू हो जाएगा ,जिसका प्रचार प्रसार आप सबको मिलकर करने की जानकारी दी ,रक्तदान कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी से कार्य करने पर योगेंद्र सिन्हा अध्यक्ष भाजपा मंडल कुसुमकसा व सरपंचों को बधाई दी। योगेंद्र सिन्हा अध्यक्ष भाजपा मंडल ने रक्तदान महादान के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त सरपंचगण, डी बी ग्रुप,मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,ग्रामीणजन ,रक्तदाताओं सहित सहयोग करने वालो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रसव व अनहोनी दुर्घटना होने से लोगो को ब्लड के लिए भटकना पड़ता था ,आज अलग अलग ग्रुप के 180 रक्तदाताओं ने एक एक यूनिट ब्लड दिया है जो शहीद अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा रहेगा जहा से जरूरतमंद को ब्लड मिल पाएगा।उपस्थित अतिथियों के हाथो रक्तदान करने वालो का तिलक लगाकर हेलमेट व प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया , तदपश्चात कार्यक्रम के अतिथियों का शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन वेदबाइ पिस्दा सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ने रक्तदाताओं,सरपंचों,ग्रामीणों , डी बी ग्रुप,जनप्रतिनिधियों , भाजपा मंडल कुसुमकसा का कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने में योगदान देने पर आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की व कार्यक्रम का संचालन मंजू धनकर ,नंदकिशोर पिस्दा ने किया। डोनेट ब्लड ग्रुप दल्लीराजहरा की टीम दीपक साहू,सुमित जैन ,दानेश आर्य,लक्ष्मण देवांगन,ऋषि कुमार ,महिला टीम के सावित्री, ममता, शिवनी,नाज मेमन , द्रोपती, दामनी,माधुरी,सुनीता आदि सदस्य उपस्थित होकर अपनी सेवाए दी। शहीद ब्लड बैंक दल्लीराजहरा से किरण करियारे,सुमन सेन,तृप्ति सिंह,सूरज,गजेंद्र साहू उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती संजय मंजू बैस, अनिल सुथार अध्यक्ष व्यापारी संघ कुसुमकसा संजय बैस, नितिन जैन उपसरपंच ,पंचगण पंकज जेठवानी , , साहिस्ता बेगम ,सिताबाई चुरेंद्र ,पुष्पाबाई ,चित्ररेखा,कुमारी बाई ,हेमलाल रावटे,जयंत्री नेताम, निर्मला जगनायक,सुगरा बेगम,खेमिन निर्मलकर,संतोष जैन, ,उर्मिला ठाकुर,कोमल, जिजोधन कुमार , भारती तारम, शिवरामसिंन्द्रामे , टिकेंद्र साहू, नितिन जैन, संदीप साहू, संतोष जैन, सुरेन्द्र मंडावी,मितेंद्र वैष्णव, शशिकांत निषाद, गोविंद सिन्हा ,शमीम कुरैशी, डॉ नसीम खान, गौरी शंकर साहू, मोती कुचेरिया, लोकेश सिन्हा, कुसुमकसा कि समस्त मितानिन, मितानिन सुपरवाइजर, सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button