वार्ड क्रमांक 7 राधाकृष्णन वार्ड में विकास कार्य कराने पार्षद वीरेंद्र कुमार साहू ने 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवम् नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू को सौपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 राधाकृष्णन वार्ड में विकास कार्य कराने पार्षद वीरेंद्र कुमार साहू ने 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवम् नपा अध्यक्ष तोरण लाल साहू को ज्ञापन सौपा है। जिसमे उन्होंने मांग किया है कि शासन की योजनांतर्गत वार्ड क्र. 07 में विकास कार्यों को किया जाना आवश्यक है
यह है मांगे-
टीचर कॉलोनी के पीछे स्थित तालाब का गहरीकरण, सफाई व सौन्दर्याकरण।
वार्ड नं. 07 में 3-बी टाईप ब्लाक नं. 04 के पास बाल उद्यान निर्माण व आहाता निर्माण एवं एक बोर खनन 5 एच.पी. पम्प सहित । आवास क्रमांक 3-बी टाइप ब्लॉक क्रमांक एच.पी. मोटर सहित.
वार्ड नं. 07 में बृजलाल ठाकुर के घर के समक्ष बोर खनन एवं 5 हा.पा. मोटर पम्प सहित । साहू जनरल स्टोर से बिपिन बेहरा निवास शताब्दी नगर के बीच 5 विद्युत पोल व सी.सी. रोड़ संधारण। टीचर कॉलोनी ग्राउण्ड में मंच मरम्मत व पानी निकासी हेतु नाली निर्माण, एक बोर खनन व 5 हा.पा. मोटर सहित।
शताब्दी नगर गार्डन का सौन्दर्गीकरण और मरम्मत ।वार्ड नं. 07 के निम्न स्थानों में सी.सी. कैमरा लगाना है – मनोज किराना स्टोर के सामने ऑगनबाड़ी भवन के पास। टीचर कॉलोनी व शताब्दी नगर में।
तालाब के समक्ष प्रभा निवास के सामने ।
अर्जुन रथ पहुँच मार्ग में।



