बालोद जिला के नेशनल गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री निवास में सम्मान कर नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। बालोद जिला के नेशनल गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री निवास में सम्मान कर नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
नेशनल गेम्स के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह 21 मार्च शाम 5 मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित की गई ।जिसमें 37 नेशनल गेम गोवा एवं 38 वे नेशनल गेम उत्तराखंड के पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खेल मंत्री टंक राम वर्मा विक्रमसिंह सिसोदिया महासचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ हिमशिखर गुप्ता सचिव खेल विभाग तनुजा सलाम संचालक खेल विभाग रवि भगत प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ अमन यादव प्रदेश खेल एवं कला प्रमुख भाजपा युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के कर कमल से स्मृति चिह्न नगद राशि का पुरस्कार दिया गया। इस सम्मान समारोह में बालोद जिले के पांच खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें क्रमशः मिलन सिंह को 120000 एवं गगन सोनी को 120000 एवं त्रिवेणी 120000 दिव्या को 120000 एवं खुशी को 240000 की नगद राशि खेल सम्मान के रूप में प्राप्त हुई ये खिलाड़ी 37 नेशनल गेम में अपने इवेंट कालरिपयट्टू में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राज्य एवं लौह नगरी का नाम रोशन किए थे। यह सभी खिलाड़ी दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के हैं। मार्शल आर्ट क्लब के संचालक एवं प्रदेश अध्यक्ष लखन कुमार साहू ने यह जानकारी दी।