डॉ बाबा साहेब बी.आर.अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के अध्यक्ष रवि कुमार बारसागढे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। डॉ. बाबा साहेब बी. आर. अंबेडकर कि आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ बौद्ध समाज के अध्यक्ष रवि कुमार बारसागढे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सोपा। जिसमे उन्होंने कहा है कि भारत देश (राष्ट्र) के प्रथम कानून मंत्री, विधि के ज्ञाता, भारत रत्न, भारतीय संविधान के शिल्पकार, शोषित पीड़ित के मसीहा, परमपूज्य बोधीसत्व डॉ. बाबा साहेब बी.आर. अंबेडकर जी जिनकी प्रतिमा भारत गणराज्य के संसद भवन, न्याय पालिका तथा प्रत्येक राज्यों एवं जिला व तहसील से लेकर नगर शहर, गांव, गली, में पूरे आदर व सम्मान के साथ सरकार के द्वारा स्थापित की गई है ।चूंकि दल्ली राजहरा नगर मेहनतकश मजदूरों का गढ़ है जो कि आज भी इस मान सम्मान से वंछित है जो दल्ली राजहरा नगर एवं न्याय पालिका के लिए अति अशोभनीय है । दल्ली राजहरा नगर के मान सम्मान को ध्यान में रख कर और गौरवांवित करने के लिए न्याय पालिका (अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय) परिसर में और न्याय पालिका परिषद के समक्ष सामने में परमपूज्य डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर चौंक बना कर व आदमकद प्रतिमा स्थापित कर एक छोटा सा भवन निर्माण कर प्रदान करने के लिए अपना अमुल्य योगदान प्रदान की जाये।