छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पालिका दल्ली सख्त ,बड़े बकायेदारों पर होगी कार्यवाही ,कसा शिकंजा नाम होगी सार्वजनिक संपत्ति कुर्क करने की योजना ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने कहा कि राज्य शासन के स्पष्ट निर्देशानुसार राजस्व वसूली शत प्रतिशत होनी चाहिए ।राजस्व वसूली कम होगा तो वेतन भुगतान सहित अन्य विकास कार्य लंबित होंगे ।
दल्ली राजहरा में कुल 27 वार्ड हैं शहर की कुल जनसंख्या 44363 है l जिन से गृहकर, जलकर एवं नगर पालिका द्वारा निर्मित व्यवसायिक परिसर किराया की राशि वसूल की जाती है। नगर के बड़े संपत्ति कर समेकित कर बकायेदारों को चिन्हित किया गया है, जिन पर प्रॉपर्टी टैक्स राशि बकाया है।
नगर पालिका ने विगत वर्षो के प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों को बार-बार बिल नोटिस एवं डिमांड नोटिस जारी कर चुका है । नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी बकायादारो द्वारा जवाब नहीं दिया गया है ।इन्हें पर्याप्त नोटिस जारी किया जा चुका है ।
नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी के पास बकायादार अपना टैक्स अति शीघ्र जमा करेl इसके बावजूद भी बकायादार राशि जमा नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बकाया दारो की सूची तैयार कर नाम सार्वजनिक कर नाम आगामी माह अखबारों में नाम प्रकाशित किए जाने एवं संपत्ति कुर्क करने की योजना प्रस्तावित किया गया है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button