छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
दल्ली राजहरा टाउनशिप की स्ट्रीट लाइट अस्त-व्यस्त टाउनशिप के बीएसपी अधिकारी अपने में मस्त-स्वप्निल तिवारी

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। । लौह अयस्क नगरी का टाउनशिप इलाका जिनमे वार्ड क्रमांक 6,7,8,9,22 23 सम्मिलित है , यहां बी.एस.पी कर्मियों की ही बहुतायत है , और इन्हीं के मूलभूत सुविधाओं से प्रबंधन ने मुह मोड़ रखा हुआ है ।
कई वर्षों से नए लाइट लगाने की मांग जनप्रतिनिधि एवम पार्षद कर रहे हैं पर नए लगाने की बात तो दूर , अब पूर्व में लगे लाइट भी बन्द पड़े हुए हैं ।
इन मार्गों से हो कर महिलाएं गुज़रती हैं , बच्चे शाम के वक़्त ट्यूशन जाते हैं , हर वक़्त सुरक्षा को ले कर भय बना हुआ रहता है ।