वार्ड 13 में स्थित तालाब की साफ-सफाई, गहरीकरण एवं सौंदर्गीकरण को लेकर पार्षद अनीता बाई सोनवानी ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू को सौपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 13 में स्थित तालाब की साफ-सफाई, गहरीकरण एवं सौंदर्गीकरण को लेकर पार्षद अनीता बाई सोनवानी ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू को ज्ञापन सौपा है। जिसमे उन्होंने कहा है कि दल्लीराजहरा नगर के वार्ड क्र 13 घोडा मंदिर वार्ड के बैगा पारा में स्थित तालाब की वर्तमान स्थिति अत्यंत खराब है। जहाँ तालाब कि साफ़-सफाई, गहरीकरण व् सौंदर्गीकरण अत्यंत आवश्यक है, चूँकि विगत वर्षों पहले इस तालाब का उपयोग वार्ड वासीयों के द्वारा निस्तारी एवं परिजनों की मृत्यु पर मृत्यु संस्कार के लिए किया जाता था। जो अब समय-समय पर तालाब की नियमित सफाई नहि होने के कारण जल दूषित व् निस्तारी हेतु उपयोग में लाने लायक नहीं रह गया है और पट चूका है । तालाब कि साफ़-सफाई, गहरीकरण व् सौंदर्गीकरण कर उसे वार्ड वासियों के निस्तारी की समस्या को हल किया जा सकता है। साथ ही, तालाब के पानी की गुणवता को बनाए रखने और जलस्तर को बढ़ाने के लिए उचित उपाय किए जाने चाहिए। इसके अलावा, तालाब के किनारे सड़क निर्माण और बाउंड्रीवाल का निर्माण भी आवश्यक है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए अतिशीघ्र उक्त तालाब को इस ग्रीष्म ऋतू में साफ़-सफाई, गहरीकरण व् सौंदर्गीकरण कर अन्य शहरो की भांती सुसज्जित किया जाय ताकि वर्षा ऋतू में स्वच्छ जल का भराव हो और पहले की भांती इस तालाब का उपयोग हो सके ।