वार्ड 13 में जल निकासी,पेय जल की समस्या को दूर करने बोर खनन व सड़क निर्माण बाल उद्यान ,व सार्वजनिक शौचालय ,भवन निर्माण जैसे विकास कार्यो को लेकर पार्षद अनिता सोनवानी ने नपा अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड क्र. 13 घोडा मंदिर वार्ड में विभिन्न विकासात्मक कार्य कराये जाने को लेकर वार्ड पार्षद अनिता बाई सोनवानी ने नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू को ज्ञापन सौपा है। सौपे ज्ञापन में श्रीमती सोनवानी ने कहा है कि वार्ड क्रमांक 13 में विकासात्मक कार्य कराये जाने है जिसमे बोर खनन, मोटर फिटिंग एवं पाइप फिटिंग सहित मुख्य कार्य
अग्नि ठाकुर घर के पास पवन बोदले घर के पीछे
नर्मदा साहू घर के पास जोहन किराना स्टोर के पास. मिथलेश साहू घर के पास आर.सी.सी रोड निर्माण हेतु. रेलवे पटरी से लेकर मिथलेश साहू के घर तक 500 मीटर आर.सी.सी रोड निर्माण
मनोज साहू घर से भगवान् दास घर तक 100 मीटर आर.सी.सी रोड निर्माण ,बैगापारा में संतोष वर्मा घर से लेकर कन्हैया घर तक 400 मीटर आर.सी.सी रोड निर्माण, योगेश रामटेके के घर से लेकर दल्लू साहू घर तक 200 मीटर सी.सी रोड,रूपलाल साहू के घर से पवन बोदले के घर तक 200 मीटर सी.सी रोड आर.सी.सी नाली निर्माण हेतु महेंद्र देशमुख घर से राजू जयते घर तक 300 मीटर आर.सी.सी. नाली निर्माण, बैगापारा संदीप घर से लेकर नाला तक 300 मीटर आर.सी.सी. नाली निर्माण, अनिकेत घर से लेकर रेलवे पटरी तक 200 मीटर आर, सी.सी. नाली निर्माण
, शीतल निर्मलकर घर से अमर चावला घर तक 50 मीटर आर, सी.सी. नाली निर्माण, शांति बाई के घर से रेलवे पटरी तक 80 मीटर आर, सी.सी. नाली निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु, छोटे भीम घर के पास
. संतोष वर्मा घर के पास
सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण सामुदायिक भवन निर्माण घोडा मंदिर के पीछे सांस्कृतिक मंच निर्माण
तिरंगा चौक के पास
. हरी मानकर घर के पास* विद्युत पोल विस्तारिकरण
. पोल 8 नग स्ट्रीट लाईट के साथ -* स्ट्रीट लाईट (बैगापारा) हेतु1. 15 नग मुक्तिधाम शेड निर्माण बोगदा के ऊपर बारह मासी बहने वाले नाले में स्टॉपर एवं पचरी निर्माणबाल उद्यान शामिल है।
वार्ड पार्षद अनिता बाई सोनवानी ने बताया कि वार्ड न 13 में जल निकासी,पेय जल की समस्या को दूर करने बोर खनन व सड़क निर्माण,और बाल उद्यान ,व सार्वजनिक शौचालय ,भवन निर्माण जैसे विकास कार्यों की अत्यंत आवश्यकता है। पार्षद का कहना है की वे अपने वार्ड के नागरिकों को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगी उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष से इन कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने की अपील की एवं वार्ड के विकास के लिए ज्ञापन सौपा |