राम नवमी के पावन अवसर पर 7 अप्रैल को भगवान श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा वार्ड क्रमांक 13 घोड़ा मंदिर से निकाली जाएगी- विशाल मोटवानी (संयोजक)

भास्कर न्यूज 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। राम नवमी उत्सव समिति के संयोजक विशाल मोटवानी ने बताया की राम नवमी उत्सव समिति के तत्वाधान मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नवमी के पावन अवसर पर 7-4-2025 को भगवान श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा वार्ड क्रमांक 13 घोड़ा मंदिर से निकाली जाएगी जिसमे विभिन्न प्रांतो की झाँकिया बालाघाट मध्यप्रदेश का अघोरी नृत्य नाशिक महाराष्ट्र से शिव डमरू रथ पे सवार राम लक्ष्मण सीता जी की जिवंत झाँकिया छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध काली माई दुर्ग की प्रसिद्ध नवदुर्गा रूप बस्तर का प्रसिद्ध मांदरी बालोद जिले का पसिद्ध अखाडा छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध डी जे पावर जोन बिलासपुर का प्रसिद्ध डी जे अक्की एन्ड सन लाइट ग्रुप नांदगाव का प्रसिद्ध स्पॉट लाइट एवं कुणाल डीजे बस स्टैंड चौक मे दल्ली से ट्रस लेजर लाइट एवं डीजे के साथ गुप्ता चौक मे अजय डीजे रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ और भी विभिन्न प्रकार की झंकियों के साथ मनेगा दल्लीराजहरा मे रामनवमी का त्यौहा। संयोजक विशाल मोटवानी ने दल्लीराजहरा सहित पुरे बालोद जिले की जनता से अपिल की राम जी की भव्य विशाल शोभायात्रा मे अपनी उपस्थिति देकर सफल बनाने की अपील की है।