भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के नगर अध्यक्ष बनने पर मदन माइती के द्वारा की गई कालीबाड़ी स्थित मां काली की पूजा अर्चना तथा संगठन बनाने के उद्देश्य की सार्थकता हेतु मां से मांगा आर्शिवाद ।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के नगर अध्यक्ष बनने पर मदन माइती द्वारा कालीबाड़ी स्थित मां काली की पूजा अर्चना की गई । नगर अध्यक्ष बनने पर बंगाली समाज की ओर से सजल राय, बबलू दास , गौतम बोस ,बसंत जीत मांझी और अभिजीत मंडल के द्वारा उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया l इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शंकर साहू ने कहा कि आज बड़ा गर्व की बात है कि हमारे जुझारू और मेहनती मदन माइती को भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है l उनकी कार्यशैली और कर्मठता को देखकर हमें पूरा विश्वास है कि जिस उद्देश्य के लिए संगठन का गठन किया गया है वह जरूर सार्थक होगा l आज दल्ली राजहरा में देखें तो स्थानीय बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है l स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में तथा जो मजदूर खदानों में काम कर रहे हैं उनके हक और अधिकार दिलाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं. l जिसमें गरीब वर्ग के मजदूरो के बीच आक्रोश पनप रहा है l ईसको देखते हुए एक बेहतरीन स्वच्छ और साफ मजदूर संगठन की आवश्यकता लोगों के बीच महसूस की जा रही थी l हमारा उद्देश्य दल्ली राजहरा में भ्रष्टाचार खत्म कर स्वच्छ और पारदर्शिता लाने के लिए तथा स्थानीय बेरोजगारों को काम दिलाना और कामगार साथियों को उनका हक और अधिकार दिलाना है lइस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदन माइती ने कहा कि आप सभी का इस बैठक में स्वागत करता हूं आप लोगों के द्वारा नगर अध्यक्ष की जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है l उसे पूरी करने की मैं भरकश प्रयास करूंगा l हमारा संगठन का मुख्य उद्देश्य है स्थानीय बेरोजगार साथियों को रोजगार दिलाना तथा जो साथी कार्यरत हैं और उनके साथ प्रबंधक या ठेकेदारों के द्वारा शोषण किया जा रहा है , उसे खत्म करना है l आप का कुछ भी समस्या हो बेझिझक मुझ तक रख सकते हैं मेरा तथा संगठन का पूरा प्रयास रहेगा इसकी निराकरण जल्दी हो सके l हमारा भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल का बीएसपी के अंदर रजिस्ट्रेशन होगा l आज से ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा l इसके लिए आपको अपनी बायोडाटा के साथ दो फोटो , आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर ,शैक्षणिक योग्यता ,अनुभव प्रमाण पत्र ,आदि जमा करना होगा l फार्म जमा होने के वरीयता क्रम के अनुसार ही लोगों को कार्य दिलाया जाएगा l यह हमारा शुरुआती प्रयास है शुरू में कुछ दिक्कत तो आएगी लेकिन हम लोग बहुत दिनों से ट्रेड से जुड़े हुए हैं l आप लोगों का सहयोग और सलाह से इसे बेहतर ढंग से चलाने का प्रयास करूंगा , मेरा विश्वास है l इस बैठक में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के महासचिव निलेश श्रीवास्तव , जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष शंकर साहू , नगर अध्यक्ष मदन माइती राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी , भाजपा मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह (गुड्डू ), नए सदस्य एवं माईस के श्रमिक भी उपस्थित थे l