छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

अवैध जुआ सट्टा व शराब के खिलाफ कार्यवाही 3 आरोपी गिरफ्तार अवैध शराब एवं सट्टा पट्टी पर्ची सहित नगदी रकम जप्त।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  पुलिस अधीक्षक डॉ० जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में अवैध जुआ सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा मे  08-09.01.2024 को थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा टाउन में अवैध रूपये से शराब व सट्टा खेलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही. किया गया जिसमें 01. आरोपी मुकेश पटेल पिता अशोक पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 11 बजरंग चौंक राजहरा कोघटना स्थल वार्ड क्रमांक 13 राजहरा रेल्वे क्रासिंग के पास अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री हेतु पैदल जाते पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक स्लेटी रंग के थैला में रखे 29 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.220 बल्क लीटर कीमती 2320 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।02. आरोपी कुंजलाल सेन पिता कंवल सिंह सेन उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 20 गांधी चौंक राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 24 न्यू बस स्टैण्ड राजहरा में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 830 रूपये एवं एक नग डाट पेन जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।03. आरोपी नितेश भुआर्य पिता बिसम्भर भुआर्य उम्र 24 वर्ष साकिन पथराटोला थाना राजहरा जा बालोद को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 23 राजहरा स्थित मैदान में आम जगह पर शराब सेवन करते पकड़ा गया। आरोपी के विरूध्द धारा 36 ) 1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button