छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा में 8 जून को बड़ी दीक्षा महोत्सव का आयोजन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। खरतरगच्छ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष राकेश बुरड़ ने बताया कि दल्लीराजहरा नगर ने बड़ी दीक्षा महोत्सव का आयोजन 8 जून 2025, रविवार को गुरु भगवानतो के पावन सानिध्य कर्तारगच्छ विभूषण व्याख्यान वाचस्पति पूज्यपाद गुरुदेव श्री जयानंद मुनि जी महाराज के शिष्य गणगण पन्यास प्रवर श्री विनयकुशल मुनि जी गणि प.पू. श्री नंदीशेन मुनि जी की निश्रा में एवं पन्यास प्रवर श्री वीरभद्र मुनि जी गणि आदि ठाणा के द्वारा कल दिनांक 08 जून 2025, रविवार बड़ी दीक्षा : प्रातः 6.36 बजे इसमें संगीतकार दर्शिल भाई गिरनारी जी रहेंगे श्री जिनकुशल सूरी दादाबाड़ी में दर्शिल भाई गिरनारी, मुंबई द्वारा
इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button