ईमानदारी एवं पारदर्शिता से हो समस्या का समाधान- तोरण साहू(अध्यक्ष)

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। सुशासन त्योहार 2025 के आयोजित शिविर एवं समाधान पेटी स्थल का निरीक्षण करते हुए में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ने अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए कहा कि पालिका क्षेत्र के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण सीमित अवधि में किया जाए l उन्होंने बताया राज्य सरकार प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता, और जन- हितैषी प्रशासन की स्थापना को लेकर कटिबद्ध है l इस तिहार के माध्यम से शासन प्रशासन सीधे आम जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को समयबद्ध ढंग से सुलझाने का कार्य कर रहा है l
नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे ने कहा किया राज्य सरकार में सुशासन की स्थापना को लेकर लगातार काम कर रही हैl शासन प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय कामकाज में पारदर्शिता आए, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो इसका लाभ समाज के उन वर्गों को तत्परता से मिले जिनके लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैl इसको लेकर शासन प्रशासन स्तर पर प्रभावी पहल की जा रही है l
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर ने बताया कि यह तिहार प्रदेश मे सुशासन के सशक्त स्थापना जन समस्याओं के त्वरित, समाधान जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है l सुशासन त्यौहार का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे l शिविर में पाषर्दगण, कार्यपालन अभियंता नित्यानंद उपाध्याय, सहायक अभियंता सलीम सिद्दीकी, उपभियंता भानुप्रकाश घोष, हेल्थ ऑफिसर राम गोपाल चंद्राकर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l