शिव संस्कार धाम दल्लीराजहरा में हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। हनुमान जन्म उत्सव के पावन अवसर पर शिव संस्कार धाम में हनुमान जी को श्रद्धा सुमन चढ़ने दिव्या राम कथा का आयोजन ,सुंदरकांड हनुमान चालीसा, हनुमान अभिषेक पूजन कार्यक्रम रखा गया है
शिव संस्कार धाम वार्ड क्रमांक 8 टाऊनशीप दल्ली राजहरा राघवेन्द्र सरकार की अनुपम कृपा से हनुमंत जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 12 अप्रेल 2025 दिन शनिवार को शिव संस्कार धाम परिसर में पंचमुखी हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम निम्न अनुसार होंगे
🔥कार्यक्रम 🔥
➡️ 12 अप्रैल 2025, दिन शनिवार दोप. 12:00 बजे हनुमंत अभिषेक पूजन
➡️ दोप. 03:00 बजे
नवज्योति महिला मानस मंडली, गुजरा के संग सामूहिक सुन्दर कांड एवं हनुमान चालिसा पाठ
➡️ शाम 05:00 बजे
छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित मानस मंडली की प्रस्तुति जय माँ विंध्यवासिनी महिला मानस मंडली, गोकूलपूर (धमतरी)
शिव संस्कार धाम सेवा समिति एवं बोल बम कांवरिया समिति के सदस्यों ने इस पावन अवसर पर शिव संस्कार धाम पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए नगर वासियों को आमंत्रित किया है l