छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

कृष्ण जन्मोत्सव 2024 भव्य रूप में D-mac दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब में मनाया गया।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराझरा।

कृष्ण जन्मोत्सव 2024 भव्य रूप में D-mac दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब ने मनाया गया । जिसमें बच्चों का फैंसी ड्रेस श्री कृष्णा राधा की वेशभूषा में बच्चों को प्राइस दिया गया ।

साथ ही बड़ों को फलदार वृक्ष श्री कृष्ण की जन्मदिन पर एक वृक्ष मां के नाम से देकर जन्मदिन को यादगार बनाया गया। महिला बच्चे सभी ने आंख में पट्टी बांधकर मटकी फोड़ कर खूब मजे लिए जिसमें मटकी फोड़ने वालों को D-mac की तरफ से आकर्षक पुरस्कार भी वितरण किया गया D-mac हमेशा से ही सभी धर्म के त्योहारों को अपने संस्था में बच्चे और बड़ों के साथ मनाया जाता है जिससे कि आने वाली पीढ़ी को सभी धर्म की अपनी अपनी और विशेषताओं का जानकारी मिले। दल्ली राजहरा मॉडर्न आर्ट क्लब हर वर्ष सभी त्योहार जैसे की नवरात्रि के समय गरबा, आदिवासी जयंती, गणेश चतुर्थी, गुरु पूर्णिमा, चिल्ड्रन’एस डे ,होली, महिला दिवस और भी कई कार्य हर साल करते आ रहे है। साथ ही दल्ली राजहरा के डॉक्टर इंजीनियर हाउसवाइफ स्कूल टीचर, कॉलेज गर्ल्स बॉयज, स्कूल टॉपर, स्पॉट्स , समाजसेवी का ,यूनिक प्रतिभा जैसे प्रतिभाओं को हर साल हमारे संस्था द्वारा उन्हें सम्मान दिया जाता है जिससे कि दल्ली राजहरा के हॉनरबाज व्यक्तियों हौसला बड़े इसी उद्देश्य से दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब 9 वर्षों से ऐसे कार्य करते आ रही है और इस साल कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हुए भी बच्चे और बड़े खूब इंजॉय किया। गेस्ट छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज का संस्था द्वारा सम्मान किया गया एवं फलदार वृक्ष देकर 2024 के कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image