छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

आमरण अनशन पर बैठे सफाई मित्रो का 24 घण्टे में मांग पूरा नही किया गया तो भाजपा चक्का जाम करेगी-राकेश द्विवेदी( मंडल अध्यक्ष)

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । नगरपालिका के द्वारा 12 श्रमिकों के अधिकारों का हनन करते हुये काम मे नही लेने के विरोध में 12 श्रमिकों द्वारा SDM कार्यलय के सामने पिछले 3 दिनों से आमरण अनशन किया जा रहा है।

जिसमे आज से भाजपा भी पूर्ण रूप से समर्थन कर आर पार की लड़ाई लड़ने आगे आ गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में सभी मंडल पदाधिकारी व पार्षदो ने आमरण अनशन स्थल पर पहुँच कर जोरदार प्रदर्शन किया व मजदूरों के पक्ष में भाषण दिया भाषण में भरतीय मजदूर संघ के मुश्ताक अहमद व युवा नेता श्याम जायसवाल द्वारा मजदूरों के पक्ष में जोशीला भाषण दिया गया। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौप तत्काल मजदूरों का मांग पूरा कर आमरण अनशन समाप्त कराने कहा गया है। भाजपा अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा है। कि अगर 24 घण्टे में इनका मांग पूरा नही किया गया तो भाजपा चक्का जाम कर देगी। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी ने 8 सितम्बर को 3 बजे मुख्य नगरपालिका अधिकारी व रेलवे के अधिकारियों की बैठक रख इस मामले का निराकरण करने की बात कहि है। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा अमरण अनशन पर बैठे बंशीराम शोरी के गिरते स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुवे अनशन समाप्त करने की भी अपील किया गया पर आंदोलनकारी नही माने व 8 सितंबर के मीटिंग तक इंतजार करने की बात कह कर चले गए भाजपा अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा अगर मीटिंग में भी मजदूरों की मांग पूरी नही की जाती तो उसी दिन मीटिंग खत्म होने के बाद चक्का जाम कर दिया जायेगा। आमरण अनशन को समर्थन देने वालो में मुख्य रूप से दल्लीराजहरा भाजपा मंडल के राकेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि राजीव दसोडे़, बॉबी छतवाल नेता प्रतिपक्ष महेंद्र पिपरे ,मुस्ताक अहमद सांसद प्रतिनिधि माइंस मदन मायती,(अध्यक्ष बीएमएस), महेंद्र सिंह सुजीत झा भूपेंद्र डहरवाल रमेश गुर्जर रमेश जैन अमित कुकरेजा शंकर साहू,सोनू ठगेल उमेश विश्वकर्मा ,मेवा पटेल,जनार्दन सिंहरोल नितेश हरीश बाघ अंकित जायसवाल, सुमित जैन राकेश देवांगन, गोलू जायसवाल,पार्षदगण राजेश कांबले,प्रमिला पारकर, ममता नेताम, शामिल है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button