छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

अवैध शराब बिक्री के विरोध में युवा कांग्रेस ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, घोड़ा मंदिर के समीप काम्प्लेक्स में हो रहा है अवैध शराब का कारोबार।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। नगर के ज्यादा तर वार्डो मे शराब की अवैध बिक्री कोचियों द्वारा बड़ी मात्रा में की जा रही है,यह न केवल कानुन का उल्ल्घन है बल्कि युवाओ के भविष्य पर गंभीर खतरा उतपन्न हो रहा है।

देशी व विदेशी दुकान के सुपरवाइजर द्वारा कोचियो से मिलीभगत कर अधिक मूल्य पर कोचियों को बड़ी मात्रा में शराब दिया जा रहा है, जिससे कोचिए अपने अपने वार्डो में पहुंचकर अधिक मूल्य पर शराब जनता को बेच रहे हैभरत देवागंन ने कहा की जल्द से जल्द अवैद्य शराब बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाई जाए,यदि उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, एवं जिला पुलिस अधीक्षक के पास शराब कोचियों की नामजद शिकायत की जाएगीयुवा कांग्रेस जिला सचिव नीरज साहू  ने कहा कि जहां एक तरफ राज्य की सरकार सुशासन की बात करती है वहीं दूसरी तरफ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है स्कूलों को बंद किया जा रहा है और प्रदेश में 60 से अधिक शराब भट्टी खोली जा रही है ये सुशासन नहीं कुशासन है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image