जायसवाल समाज ने BSP प्रबंधन से सामाजिक भवन बनाने की जमीन की मांग।
CGM श्री गहरवार ने कहा कि भिलाई के उच्च अधिकारीयो को शीघ्र फाइल भेज जायसवाल समाज को जमीन दिलाने करूंगा प्रयास।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जायसवाल समाज के पदाधिकारियों द्वारा BSP के CGM श्री गहरवार से मिलकर मांग पत्र सौंप समाजिक भवन बनाने के लिए BSP से जमीन देने की मांग किया है। जिस पर श्री गहरवार ने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जायसवाल समाज को भी जमीन देने पर विचार करने की बात कही है। जायसवाल समाज के संगठन मंत्री श्याम जायसवाल ने बताया कि दल्लीराजहरा में BSP द्वारा लगभग सभी समाज को जमीन दिया गया है। परंतु जायसवाल समाज को कई दशकों से मांग करने के बाद भी आज तक कभी कोई जमीन नहीं दिया गया। जिसके कारण समाज के लोगों को सामाजिक कार्यक्रम करने में काफी समस्या होती हैं। विवाह, सगाई, छठी, व अन्य कार्य हेतु दूसरे समाज के भवन पर आश्रित होना पड़ता हैं। अतः जायसवाल समाज को भी BSP द्वारा जमीन उपलब्ध कराने ज्ञापन सौंपा गया। है पूर्व में भी जायसवाल समाज द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू उपाध्यक्ष मनोज दुबे सहित SDM व तहसीलदार को भी जायसवाल समाज को जमीन देने ज्ञापन सौंपा गया है। सभी जगह से जायसवाल समाज को जमीन उपलब्ध कराने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन जायसवाल समाज को दिया गया है। और हमें उम्मीद है। की जल्द ही जायसवाल समाज को जमीन मिलेगा। ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से जायसवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष बेनी माधव जायसवाल, संगठन मंत्री श्याम जायसवाल, सुनील जायसवाल , अमित जायसवाल, राकेश जायसवाल, जायसवाल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमर जायसवाल उपस्थित रहे।