छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

गांव के धरोवर को सवारने की जिम्मेदारी हम सबकी_ संजय बैस जनपद सदस्य।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। ग्राम कुसुमकसा के टोला पारा मे गांव के भूमियार देव का भूमिपुजन जनपद सदस्य संजय बैस के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम सरपंच शिवराम सिंन्द्रामे समाज प्रमुख मोहन हिड़को जगन्नाथ सिवना जोगी राम गांव के बैगा जन उपस्तिथ रहे सर्व प्रथम भूमियार देव पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया अतिथियों के स्वागत पश्चात ग्रामीन सिमिति के प्रमुख जगन्नाथ सिवना ने स्वागत उदबोधन मे कहा की आज भूमियार देव का निर्माण कार्य का भूमिपुजन हम सभी गांव के लोगो का स्वपन जैसा सैकड़ो वर्ष पूर्व हमारे टोला पारा को बसाने वाले जिनके कृपा दृष्टि से हम गांव मे सुख शान्ति से रहते है हम सभी हमारे जनपद सदस्य का आभार मनाते है हमारे गांव के पुरखा देव स्थल का निर्माण कार्य करने के लिये अपनी निधि से राशि स्वीकृति कर इसे सजाने का जिम्मा लिया सरपंच शिवराम सिंन्द्रामे ने कहा की वर्षो से कई जनप्रतिनिधियों से ग्रामीन जन मांग करते आ रहे थे भूमियार देव स्थल के निर्माण कार्य कराने के लिये पर आज जाकर हमारे जनपद सदस्य संजय बैस जी ने पूरा किया कार्यक्रम के मुख्यातिथि जनपद सदस्य संजय बैस ने सम्बोधित करते हुये कहा की आज मेरा सोभाग्य है देव स्थल भूमियार देव का निर्माण मेरे जनपद निधि से हो रहा है ग्रामीन जन की मांग पर आज देव स्थल का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुवा ये हमारे गांव की धरोवर के साथ हमारी गांव की संस्कृति है जिसे सजोने की जिम्मेदारी हम सबकी है वर्षो पूर्व टोला पारा पर मिटकू मारकम जी ने इस गांव को बासया और उन्ही से गांव की शुरवात हुयी उनका पुण्य प्रताप से गांव खुशहाल है उनका आशीर्वाद हम सब पर सदा बना रहे इस अवसर पर जोगी राम रावटे मोहन हिड़को जागेश्वर भोई नारायण यादव किरतून ठाकुर मान सिंग तारम और ग्रामीन जन उपस्तिथ रहे

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button