बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि से गरीब आम जनता है परेशान- भरत देवांगन (यूंका अध्यक्ष)

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जनता को झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद तेजी से अपने वादो से मुकर रही है,कमर तोड महगाई, बड़ते बिजली बिल के दाम, बेरोजगारी किसान के लिए खादो की कमी ,स्कूलो मे पुस्तक की वितरण , जैसे विभिन्न मुद्दे है जिससे साय सरकार पूरी तरह विफल दिख रही हैं।भरत देवांगन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि
पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की योजना बिजली बिल हाफ को इस सरकार ने बंद कर दिया है जिससे जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है भूपेश बघेल सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना लाई थी जिसे इस सरकार ने बंद कर दिया है लोगों का बिजली बिल 3,4 गुना बढ़कर आ रहा है जिससे जनता में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को 1000 का लालच देकर बिजली बिल में वृद्धि कर के 2से 3 गुना पैसा वसूल रही है , प्रदेश में आए दिन हत्या जैसे गंभीर अपराध होना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई जिससे आम जनता में भय का माहौल है। ट्रिपल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई।और इनके मंत्री नेता केवल रील बनाने में व्यस्त है,। आने वाले समय में
बिजली दर वृध्दि के विरोध में सरकार को जगाने के लिए युवा कांग्रेस बिजली विभाग का घेराव करेगी



