जीएसटी रिफॉर्म नेक्स्ट जेन 2.0 के अंतर्गत जीएसटी महोत्सव, सांसद भोजराज नाग द्वारा दल्लीराजहरा के मुख्य बाज़ार में दुकानों का भ्रमण कर व्यापारियों से भेंट की ।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। जीएसटी रिफॉर्म नेक्स्ट जेन 2.0 के अंतर्गत जीएसटी महोत्सव सांसद भोजराज नाग द्वारा दल्लीराजहरा नगर के मुख्य बाज़ार में दुकानों का भ्रमण कर व्यापारियों से भेंट की गई। इस दौरान उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म से आम जनता को मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभ की जानकारी दी और व्यापारियों से संवाद किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू, मंडल महामंत्री रमेश गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे, जीएसटी रिफॉर्म जिला सह संयोजक रमेश मित्तल, मंडल संयोजक समर्थ लखानी, मंडल सह संयोजक इमरान खान, भूपेन्द्र श्रीवास, मंडल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बेहरा, मुकेश खस मंडल कोषाध्यक्ष कैलाश जी पार्षदगण सुरेश जायसवाल, संजीव सिंह, तरुण साहू, बीरेन्द्र साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश पाण्डेय, राकेश द्विवेदी, जेष्ठ कार्यकर्ता मदन मैती, प्रमोद कुमार, राहुल साहू, सुमित जैन, ललित जैन, निलेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म 2.0 देश के आर्थिक विकास और व्यापार जगत के लिए मील का पत्थर साबित होगा।



